Skip to contentसरताज आलम
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर।
तहसील डुमरियागंज के उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, सीएचसी बेवां अधीक्षक सहित थानाध्यक्ष ने गुरुवार को क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें अलहयात हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया है। जिसमें हॉस्पिटल खुला पाया गया, लेकिन कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे।
फार्मेसी खुला था, जिसमें दवा वितरण किया जा रहा रहा था। वहीं नवजीवन पॉली क्लीनिक कोनकटी डुमरियागंज को सील किया गया। मौके पर हॉस्पिटल खुला पाया गया और दो स्टाफ उपस्थिति थे। डॉक्टर नहीं मिले और न ही कोई हॉस्पिटल सम्बन्धित डॉक्यूमेन्ट नहीं मिले, जिसके कारण उक्त हास्पिटल को सील कर दिया गया।
निरीक्षण के दौरान आर0एस0 हॉस्पिटल, इकरा आई हॉस्पिटल व अंजली पॉलीक्लीनिक बन्द पाया गया। जिसके कारण
इनको नोटिस दिया गया। तीन कार्य दिवस के अन्दर समस्त अभिलेख लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेवा उपस्थित हो।