विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

nizam ansari 

सिद्धार्थनगर, 06 मार्च 2025 – जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास एवं ग्राम्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारियों को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। वित्त आयोग समीक्षा में कम व्यय वाले गांवों को चिन्हित कर कार्यों में सुधार करने को कहा गया। ग्रामीण अंत्येष्टि स्थल विकास योजना के तहत अपूर्ण स्थलों का शीघ्र निर्माण कराने के निर्देश दिए गए।

पंचायत भवनों के लिए भूमि चिन्हित कर निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा गया। ओडीएफ मॉडल ग्रामों में सामुदायिक शौचालय व आरआरसी सेंटर का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायतों में संचालित आरआरसी सेंटर को सभी सुविधाओं से सुसज्जित कर मैनपावर उपलब्ध कराने को कहा गया।

ग्राम पंचायतों में किए जा रहे कार्यों का समय से भुगतान करने, खंड विकास अधिकारियों व एडीओ पंचायतों को साप्ताहिक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण में पंचायत भवन, आरआरसी सेंटर, हैंडपंपों व अन्य कार्यों की गुणवत्ता जांचने को कहा गया। पंचायत सहायक व सामुदायिक शौचालय केयरटेकर के मानदेय का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

पंचायत भवनों में सीएससी व लाइब्रेरी संचालित करने, मिनी स्टेडियम, साधन सहकारी समिति तथा सीएचसी/पीएचसी की मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post