शोहरतगढ ब्लाक परिसर में क्षेत्र पंचायत की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए 18.82 करोड़ के बजट का प्रस्ताव

क्षेत्र पंचायत की बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित यादव ने विकास कार्यों पर जोर देते हुए कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण सड़कों, जल आपूर्ति और शिक्षा के सुधार पर विशेष ध्यान देने की बात कही। अमित यादव ने कहा कि सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। बैठक में पंचायत सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और समाधान के लिए सुझाव दिए।

kapilvastupost 

सिद्धार्थनगर।विकास खण्ड के परिसर में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता शोहरतगढ़ ब्लाक प्रमुख प्रीती यादव ने की जबकि संचालन सचिव राम सिंह ने किया।

बैठक के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोहरतगढ के विधायक विनय वर्मा रहे । बैठक में शोहरतगढ़ विकास क्षेत्र के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य व समस्त ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। बैठक का पिछली कार्यवाही की पुष्टि करते हुए एजेंडे में शामिल विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए का प्रस्ताव भी रखा गया।

बैठक में गांव के विकास कार्यों को लेकर कुल छह बिंदुओं पर चर्चा की गयी। साथ ही विकास खण्ड में संचालित समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। गांव में स्वच्छ पेयजल, निःशुल्क बोरिंग, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं के तहत पात्र और समाज के अंतिम व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ देने पर जोर दिया गया।

मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा ने कहा कि आपसी सामंजस्य बनाकर सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर सहयोग करें। विधायक ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों की समस्याओ कों सुनते हुए कहा कि मै प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से मांग करुंगा कि बीडीसी भाइयों को भी मानदेय और अपनें क्षेत्र में काम मिलें।

बैठक में मौजूद एम एल सी प्रतिनिधि डॉ पवन मिश्र ने कहा कि भाजपा की सरकार ग्राम सभाओं के विकास में एक नया आयाम स्थापित कर रही है।यह बैठक गांव व क्षेत्र के विकास के कार्ययोजना व बजट पारित के लिए किया जाता है, इसलिए सभी लोग अपने-अपने कार्य का प्रस्ताव जरूर दें।

ब्लाक प्रमुख प्रीती यादव ने कहा कि क्षेत्र में ग्राम सभाओं का विकास क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधान के माध्यम से किया जायेगा। विकास खण्ड शोहरतगढ के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम यादव ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मांगों को उठाते हुए कहा विकास खण्ड के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकास सम्बंधित कार्य को दिया जाय जिससे ग्राम सभाओं का विकास सम्भव हो सके।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह, एडीओ पंचायत मोहनलाल,एडीओ एजी राजीव सिंह, सीडीपीओ अभय प्रताप सिंह, डाक्टर ए के आजाद, प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष जफर आलम, सचिव राम स्वरूप गुप्ता, अजय भारतीय, लिपिक राकेश बाबू, मुस्ताक, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार यादव,प्रधान पंकज चौबे, शिवशंकर चौधरी, रामदास,पिन्टू पटेल, श्रवण जयसवाल,सुबास यादव,पवन कुमार, ओमप्रकाश यादव, अवनीन्द्र चौधरी, गंगाधर मिश्रा, अजय मिश्रा, कमलेश दूबे, संजय मिश्रा,कलीम, दुर्गा पांडेय, सर्वजीत यादव सहित तमाम ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post