शोहरतगढ़ विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में ओपेन जिम का किया उदघाटन

kapilvastupost 

विधानसभा शोहरतगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसहिया में शनिवार को ओपेन जिम का उदघाटन/लोकार्पण विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा द्वारा किया गया। जिम उदघाटन/लोकार्पण के दौरान विधायक विनय वर्मा ने बताया कि शोहरतगढ़़ विधानसभा क्षेत्र में अपने विधायक निधि 2023-2024 से 4 ओपेन जिम हेतु कुल लागत 89 लाख 55 हजार रुपये से जनता को समर्पित किया था।

जिसके औपचारिक रुप से धरातल पर उतारने के क्रम में शनिवार को ग्राम पंचायत बसहिया में जिसका लागत 22.13 लाख में खुलने वाले ओपेन जिम शिलान्यास/लोकार्पण किया है। विधायक ने कहा कि अपने क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हेतु लगातार समर्पित हैं और इसके लिए हर सम्भव सुविधाओं को क्षेत्र की जनता तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

विधायक ने इस सुविधा से लाभान्वित होने वाले क्षेत्रवासियों को समर्पित कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधायक विनय वर्मा ने प्रधान प्रतिनिधि महेन्द्र निषाद के साथ ओपेन जिम में एक्सरसाइज भी किया।

इस दौरान प्रधान मो मुस्तफा , रामसूरत यादव, रामानन्द यादव, उमाशंकर निषाद, रामकुमार निषाद, शेषराम निषाद, ओमप्रकाश पासवान, हरिकेश निषाद सहित ग्रामीणों की उपस्थिति रहीं।

Open chat
Join Kapil Vastu Post