नेपाल प्रतिनिधि सभा में पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र के समर्थन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर ऐतिहासिक रैली और राजशाही की मांग पर खूब बहस चली
गुरु जी की कलम से
माओवादी केंद्रके सांसद राजेंद्र बलारी द्वारापूर्व नरेश ज्ञानेंद्र को भूत कहे जाने पर राष्ट्रीय प्रजातंत्रपार्टी कीसासद रोशन कार्की भड़क गई।
काठमांडू में पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र के एतिहासिक स्वागत और सफलतम रैली से उत्साहित राष्ट्रिय प्रजातंत्र पार्टी की सांसद रोशन कार्की ने इसे ट्रेलर बताया है।