दुधवनिया बुजुर्ग में दिखा सामाजिक सौहार्द का संगम, 500 से ज़्यादा लोगों ने इफ्तार पार्टी में की शिरकत

Ozair Khan 

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर: बुधवार को शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुधवनिया बुजुर्ग में सामाजिक एकता और भाईचारे का एक अनूठा दृश्य देखने को मिला।

ग्रामवासियों ने मिलकर एक संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें 500 से ज़्यादा लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह कार्यक्रम विभिन्न समुदायों के लोगों को एक साथ लाने का एक सफल प्रयास था, जिसमें उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर खुलकर चर्चा की और एक-दूसरे के प्रति सहयोग की भावना को मजबूत किया।

समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सागर पाठक शान, असपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र भारती, मौलाना मशहूद खान नेपाली, सगीर ख़ाकसार, मुस्तन शेरुल्लाह, ग्राम प्रधान सईद आलम, अशरफुलहक, प्रोफेसर जियाउलहक़, भाजपा नेता आफाक खान, पप्पू खान, मास्टर निसार अहमद, मंगेश यादव, मास्टर इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद अरशद, आबिद अली, पूर्णवासी यादव, मेराज आलम, बदरे आलम, शहरोज आलम, इम्तियाज अहमद, तुफैल अहमद, इमरान, फखरुल हसन,नदीम, नावेद, ज़काउल्लाह सहित दुधवनिया गांव और बढ़नी व आसपास के गांवों के साथ-साथ कृष्णानगर नेपाल के कई सम्मानित व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर, वक्ताओं ने सामाजिक सौहार्द और एकता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सभी ने एक साथ मिलकर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की और एक-दूसरे को सहयोग करने का संकल्प लिया।

यह आयोजन न केवल एक सामाजिक कार्यक्रम था, बल्कि यह विभिन्न समुदायों के लोगों को एक साथ लाने और उनके बीच आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देने का एक सुनहरा अवसर भी था।

कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों का समर्थन करने का संकल्प लिया।

Open chat
Join Kapil Vastu Post