बढ़नी – होली और जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, सड़कों पर फ्लैग मार्च

गुरु जी की कलम से
बढ़नी सिद्धार्थनगर
नगर पंचायत बढ़नी में होली और जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। गुरुवार को कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया और आम जनता से त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई।

शोहरतगढ़ एसडीएम राहुल सिंह ने कहा कि होली के दिन पुलिस बल सक्रिय रूप से निगरानी करेंगे, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को टाला जा सके। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि होली और नमाज दोनों त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हों।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम है संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, पुलिस की गश्त और निगरानी तेज है,किसी भी अफवाह को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर भी नजर है।

सीओ शोहरतगढ़ सुजीत राय ने कहा कि पिछले वर्षों में भी त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया है, और इस बार भी प्रशासन पूरी तरह तैयार है ताकि सभी लोग बड़े उत्साह और सौहार्द के साथ होली का आनंद ले सकें।

इस दौरान एसएसबी, ढेबरुआ थाना व चौकी पुलिस बढ़नी के जवान फलैग मार्च मे शामिल रहे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post