Skip to content

कपिलवस्तुपोस्ट
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। स्थानीय कस्बे से गोरखपुर परीक्षा देने जा रही एक परीक्षार्थी की कांटे के पास ट्रक दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्थानीय कस्बे के वार्ड गांधीनगर के पप्पू कसौधन अपनी बेटी निशा कसौधन (21 वर्ष) को बीएससी नर्सिंग की परीक्षा दिलाने मोटरसाइकिल से गीडा गोरखपुर जा रहे थे, अभी वह कांटे के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने बेटी निशा कसौधन की मौके पर मृत्यु हो गई वही पिता पप्पू कसौधन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज गोरखपुर में चल रहा हैं।
परिजनों व चाचा अनिल कसौधन ने बताया कि पप्पू कसौधन सुबह करीब चार बजे घर से निकले थे। 6 बजे के आसपास संतकबीर नगर जिले के कांटे चौराहे के पास पहुंचे ही थे, कि एक ट्रक के चपेट में आ गये। जिससे दोनों जमीन पर गिर पड़े। जिसमें निशा कसौधन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पप्पू की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है, वही घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों व नगरवासियों में कोहराम मच गया। स्थानीय पुलिस ने शव का पीएम कराया।
शाम करीब 6 बजे निशा कसौधन की लाश डुमरियागंज पहुंची, जिसका परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि घटना संतकबीर नगर जनपद में हुई है, लाश आने के बाद जानकारी मिली है।