होली और जुमा को लेकर पुलिस ने किया पैदल मार्च, ड्रोन से होगी निगरानी

देवेन्द्र श्रीवास्तव

उसका बाजार सिद्धार्थनगर।शुक्रवार को पड़ने वाली होली और माह ए रमजान के जुमे की नमाज को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। गुरुवार को उसका बाजार पुलिस ने नगर पंचायत उसका बाजार के कस्बे में पैदल मार्च कर लोगो को शांति और सुरक्षा का एहसास कराया।

इस दौरान थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने नागरिकों से आपसी सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि होली और जुमा की नमाज के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखे। सड़क पर अनावश्यक वाहन खड़ा करने पर कार्यवाही भी की जाएगी ।

शांति व्यवस्था बनाए रखने और अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी । अगर कोई भी अराजक तत्व उपद्रव करने का प्रयास करेगा तो उनपर कठोर कार्यवाही की जाएगी।पुलिस प्रशासन क्षेत्रीय जनमानस को सुरक्षित माहौल में त्योहारों को आपसी सद्भाव के बीच संपन्न कराने के प्रति कटिबद्ध है।

त्यौहार में खलल पैदा करने वाले उपद्रवी कत्तई नहीं बक्से जाएंगे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post