ब्रेकिंग न्यूज़: सिद्धार्थनगर तेज रफ्तार बाइकें आमने-सामने टकराईं, होली का जश्न गम में बदला

Nizam Ansari 

सिद्धार्थनगर जिले में होली के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं। इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, रुधौली थाना क्षेत्र का एक युवक मोटरसाइकिल संख्या UP 51AY 7654 से नौगढ़ की ओर जा रहा था। वहीं, जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र का एक अन्य युवक मोटरसाइकिल संख्या UP 55AP 3354 से बांसी की तरफ जा रहा था।

सूपाराजा चौराहे के पास अचानक UP 55AP 3354 सवार युवक ने नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा में जाकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की स्थिति

जोगिया थाना क्षेत्र के युवक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस के जरिए दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया।

यह हादसा जोगिया कोतवाली थाना क्षेत्र के सूपाराजा चौराहे पर हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post
05:41