सिद्धार्थनगर में शांतिपूर्ण संपन्न हुई होली, डीएम राजा गणपति और एसपी अभिषेक महाजन की प्रशासनिक क्षमता का दिखा असर
जिस तरह से होली का दिन और जुमा नमाज को लेकर एक इवेंट बनाया जा रहा था उसे जिला प्रशासन ने हवा नहीं चलने दी यही कारण रहे कि जनपद के संवेदनशील कस्बों के साथ ही मिक्स आबादी वाले गाँव तक सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहा
nizam ansari
सिद्धार्थनगर। जनपद में होली का त्यौहार इस बार पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की मुस्तैदी का असर पूरे जिले में साफ नजर आया। डीएम डॉ. राजा गणपति आर और एसपी अभिषेक महाजन के निर्देशन में पूरे जनपद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिसके चलते कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
प्रशासन की रणनीति के तहत जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की पेट्रोलिंग लगातार जारी रही। बाजारों, मुख्य चौराहों, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील मोहल्लों में पुलिस बल की तैनाती कर माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने का प्रयास किया गया। स्वयं डीएम डॉ. राजा गणपति आर और एसपी अभिषेक महाजन मौके पर नजर बनाए रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
जनपद में अलर्ट मोड पर रखी गई पुलिस ने जगह-जगह फ्लैग मार्च किया और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के माध्यम से पूरे जिले की निगरानी की गई। इसके अलावा, पुलिस कंट्रोल रूम को हाई अलर्ट पर रखा गया, जिससे किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
प्रशासन की मुस्तैदी से लोगों ने मनाया सुरक्षित होली पर्व
प्रशासनिक सख्ती और जनसंपर्क अभियान के चलते लोगों ने शांति और सौहार्द के साथ होली का आनंद उठाया। प्रशासन की अपील का असर दिखा और जनपदवासियों ने किसी भी अफवाह या भ्रामक जानकारी पर ध्यान नहीं दिया।
डीएम राजा गणपति आर ने दिया संदेश
होली के सफल आयोजन के बाद डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने जनपदवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा, जनपद के सभी नागरिकों ने प्रशासन का सहयोग किया और होली के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिद्धार्थनगर की जनता का यही सहयोग आगे भी अपेक्षित रहेगा।
एसपी अभिषेक महाजन ने की पुलिस बल की सराहना
एसपी अभिषेक महाजन ने पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि टीमवर्क और अनुशासन के चलते जिले में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रही।
सिद्धार्थनगर में प्रशासन की मुस्तैदी और जनता के सहयोग से इस बार की होली एक मिसाल बन गई, जहां उल्लास और सुरक्षा दोनों का संतुलन बखूबी बना रहा।
Video Player
00:00
00:00