युवा परिवर्तन पथ समाजिक संगठन की बैठक हुई सम्पन्न

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर सामाजिक संगठन युवा परिवर्तन पथ ने इटवा विधानसभा के ब्लॉक भनवापुर के ग्राम बिजौरा में बैठक किया।
कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा कर आगे की रणनीति पर मंथन किया। बैठक में युवा परिवर्तन पथ के सदस्यों के साथ क्षेत्र के कई वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।अनिमेष सिंह, आशीष शुक्ला, अली मुर्तजा ने बैठक को किया संबोधित ।

अफजल खान ने बैठक को संबोधित करते हुए अफजल खान ने कहा कि हम एक ऐसे समाज की स्थापना करना चाहते हैं। जिस समाज में सौहाद प्रेम जिम्मेदारी हो और साथ ही साथ इस संस्था के माध्यम से हम नवजवानों और बच्चियों के लिए रोजगार के भी अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। अनेकों समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई ।

अनिमेष सिंह,अफजल खान, अली मुतर्जा, आशीष शुक्ला, रंगी लाल यादव,श्याम जी पांडेय, दीपक यादव, साहिल पठान, मनीष यादव, अभिषेक शुक्ल, आदि लोग बैठक में रहे उपस्थित।

Open chat
Join Kapil Vastu Post
13:40