Skip to content

Kapilvastupost
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिलरिया गांव के चौराहा पर सोमवार की देर शाम आटा चक्की के पट्टे में फंसकर अधेड़ की मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
क्षेत्र के वीरपुर एहतमाली गांव निवासी हरिशचंद्र श्रीवास्तव (53) पुत्र महेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव बिलरिया गांव के चौराहे पर आंटा चक्की, तेल मशीन व राइस मिल लगाए हुए थे।
सोमवार शाम करीब सात बजे गेहूं का आटा बनाने के लिए चक्की पर पट्टा (बेल्ट) चढ़ा रहे थे कि इसी दौरान हाथ पट्टे में फंस गया और चलते इंजन ने दो से तीन बार पटक दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने इंजन बंद किया तब तक उनके दोनों हाथ की कलाई अलग हो चुकी थी। वह बेहोश होकर गिर गए।
मौजूद लोग उन्हें तत्काल निजी साधन से बेंवा सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख बस्ती रेफर कर दिया। बस्ती ले जाते समय मनौरी चौराहे के ब्रिज पर पहुंचते ही हरिशचंद्र श्रीवास्तव ने दम तोड़ दिया। मृतक अपने पीछे तीन अविवाहित बेटों के साथ पत्नी किरन श्रीवास्तव को छोड़ गए हैं। मंगलवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर मृत्युंजय पाठक ने बताया कि इस तरह की घटना की कोई जानकारी नहीं है।