Skip to content

गुरु जी की कलम से
बढ़नी,सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत बढ़नी बस स्टॉप चौराहे पर बुधवार को एक भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें एकता और भाईचारे का अद्भुत नजारा देखने को मिला।
मणेन्द्र मिश्रा मशाल, मो० जावेद खान, शकील शाह, डॉक्टर सराफुद्दीन, मसूद खान और गयासुद्दीन के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा, “इस तरह के आयोजन समाज को जोड़ने का काम करते हैं, और यह साबित करते हैं कि हम सब एक हैं। मैं सभी आयोजकों को इस नेक काम के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ, जिन्होंने इस पवित्र महीने में भाईचारे की मिसाल कायम की है।
विधायक सैयदा खातून ने कहा, “यह इफ्तार पार्टी सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और भाईचारे की भावना मजबूत होती है।”
मणेन्द्र मिश्रा मशाल ने कहा, “यह इफ्तार पार्टी सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि एकता और भाईचारे का प्रतीक है। हम सभी मिलकर समाज में शांति और सद्भावना का संदेश देना चाहते हैं, ताकि हर दिल में प्रेम और सौहार्द का दीप जले।”
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लालजी यादव, प्रदेश सचिव अजय चौधरी, वरिष्ठ सपा नेता मुरलीधर मिश्रा, प्रदेश सचिव राममिलन भारती, जिला महासचिव कमरुज्जमा, कमाल खान, डॉक्टर अमित शर्मा, अतुल शुक्ला, जाकिर हुसैन , हाजी जहीर आलम, कलीम अहमद, अब्दुल कुद्दूश, सलमान हिन्दी ,जयकरन प्रसाद गौतम, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और सभी ने एक साथ रोजा खोला।
इस आयोजन ने समाज में एकता और भाईचारे का एक मजबूत संदेश दिया, जो आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण है
error: Content is protected !!