शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, विरोध करने पर घर से निकाला; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

महेंद्र कुमार गौतम

बांसी,। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

देवरिया जिले की रहने वाली एक युवती ने बांसी कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वर्ष 2014 में वह अपने रिश्तेदार के घर बांसी आई थी, जहां उसकी पहचान कस्बे के मंगल बाजार निवासी मनीष मोदनवाल (पुत्र ध्रुव मोदनवाल) से हुई। फोन पर बातचीत के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। पीड़िता के अनुसार, पिछले डेढ़ साल से मनीष उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा।

आरोप है कि 18 फरवरी को मनीष उसे अपने घर ले गया और पत्नी की तरह अपने परिवार के साथ रखने लगा। लेकिन जब उसके भाइयों ने विरोध किया, तो वह पीड़िता को नौगढ़ में किराए के मकान में रखकर गायब हो गया और अपना फोन बंद कर लिया।

इसके बाद, जब 13 मार्च को पीड़िता मनीष के घर पहुंची, तो उसकी मां और भाई— अजय, आशीष, श्याम मोदनवाल— तथा जीजा प्रेमचंद्र ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और घर से भगा दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी मनीष मोदनवाल को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post
02:34