सिद्धार्थ नगर- मानदेय भुगतान को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, जल्द समाधान की मांग

गुरु जी की कलम से

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। विकास खंड बढ़नी के परिसर में बुधवार को ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष आनंद त्रिपाठी के नेतृत्व में रोजगार सेवकों ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

छह महीने से नहीं मिला मानदेय, गहराया आर्थिक संकट
ब्लॉक अध्यक्ष आनंद त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम रोजगार सेवकों को पिछले छह महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उनके समक्ष गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। परिवार के भरण-पोषण में कठिनाई हो रही है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।

मनरेगा मजदूरी भी बकाया, विकास कार्य ठप
उन्होंने आगे कहा कि मनरेगा योजना के तहत श्रमिकों की मजदूरी भी पिछले चार महीने से लंबित है। मजदूरी नहीं मिलने के कारण गांवों में श्रमिकों की भारी कमी हो गई है, जिससे विकास कार्यों पर भी असर पड़ रहा है। जॉब कार्ड धारक मजदूरी न मिलने की वजह से काम पर नहीं आ रहे हैं, जबकि अधिकारियों द्वारा लगातार काम पूरा करने का दबाव बनाया जा रहा है।

उग्र आंदोलन की चेतावनी
रोजगार सेवकों ने साफ कहा कि अगर जल्द से जल्द मानदेय और मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

प्रदर्शन में शामिल लोग
इस प्रदर्शन में सोहनलाल, रामसूरत, रामनरेश, पंकज, संजय कुमार, अब्दुल सब, मनोज, बब्यन, हरिहर, हरेन्द्र, विजय, शिवशंकर, दिनेश चंद्र, जय प्रकाश, प्रहलाद, अम्बर, प्रतापबली, रेखा पाण्डेय, वंदना सहित बड़ी संख्या में रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

जनपद भर में उबाल, खंड विकास कार्यालयों पर हो रहे प्रदर्शन
सिर्फ बढ़नी ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद में रोजगार सेवकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विभिन्न खंड विकास कार्यालयों पर लगातार धरना-प्रदर्शन किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। रोजगार सेवकों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है ताकि उन्हें आर्थिक संकट से राहत मिल सके।

Open chat
Join Kapil Vastu Post
04:06