गुम हुए बच्चे को पुलिस ने ढूढ़ कर परिजन को सौंपा परिवार हुवा निहाल

थाना मोहाना की पुलिस टीम द्वारा10 वर्ष के बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस की हो रही प्रशंसा

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बर्डपुर नम्बर 5 के टोला आमगांव के रामवृक्ष पुत्र राममिलन द्वारा बुद्धवार को लिखित शिकायत की गई कि उनका बच्चा घर से बिना बताए कहीं चला गया है। सूचना के पाकर चौकी शुद्धोधन थाना मोहाना की पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास के बाद घोसवा समय माता मंदिर के पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

पुलिस के कार्यो की क्षेत्र में काफी सराहना की जा रही है। शुद्धोधन चौकी इंचार्ज एव बल कल्याण अधिकारी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि सूचना पाकर तत्काल उनकी टीम बच्चे को ढूढ़ने में लग गई और कम समय मे सफलता मिल गई।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post