शोहरतगढ़: बानगंगा चौराहे पर किराना दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख

Kapilvastupost

शोहरतगढ़। नेशनल हाईवे पर शोहरतगढ़-ढेबरुआ मार्ग के बानगंगा चौराहे के पास स्थित एक किराना दुकान में गुरुवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित दुकानदार ने थाना पुलिस को तहरीर देकर जांच और कार्रवाई की मांग की है।

रातोंरात जलकर खाक हुई दुकान

थाना क्षेत्र के कोमर गांव निवासी भारत यादव (पुत्र पंचम यादव) बानगंगा बैराज पुल के पास पत्रा (टिन शेड) के नीचे लकड़ी की टंकी में किराने का सामान रखकर दुकान चला रहे थे। गुरुवार की रात अचानक दुकान में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

रात में सड़क किनारे जलती हुई दुकान देखकर स्थानीय लोगों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी।

गरीबी में आटा गीला

पीड़ित भारत यादव ने बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से पैसे जोड़कर यह छोटी सी किराना दुकान खोली थी, जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके। लेकिन इस आगजनी ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। उन्होंने पुलिस से घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

प्रशासन से मदद की उम्मीद

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की भी गुहार लगाई है ताकि वह दोबारा अपनी आजीविका शुरू कर सकें।

Open chat
Join Kapil Vastu Post
22:53