सीमित संसाधनों में भी सुचारू रूप से संचालित हो रहे बढ़नी के आंगनबाड़ी केंद्र

गुरु जी की कलम से

बढ़नी। नगर पंचायत बढ़नी में बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) ने आज आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड नंबर 2 (चंद्रावती देवी), वार्ड नंबर 3 प्रथम (शकुंतला चौरसिया), वार्ड नंबर 3 द्वितीय (प्रमिला यादव) और वार्ड नंबर 9 (बबीता उपाध्याय) स्थित चार आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

भोजन की गुणवत्ता की जांच और जागरूकता पर जोर

निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ ने केंद्रों पर मिलने वाले भोजन का स्वाद चखा और उसकी गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने कार्य के प्रति और अधिक सजग रहने की हिदायत दी।

बढ़नी में आंगनबाड़ी भवनों की कमी

सीडीपीओ ने बताया कि नगर पंचायत बढ़नी में एक भी आंगनबाड़ी भवन उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में, कुछ केंद्र किसी परिचित के घर में संचालित हो रहे हैं, तो कुछ कार्यकर्ता अपने घर में ही केंद्र चला रही हैं। बाजार क्षेत्र होने के कारण जगह की उपलब्धता एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को कई बार पत्र लिखे गए हैं, ताकि केंद्रों के लिए स्थायी स्थान उपलब्ध कराया जा सके, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।

संसाधनों की कमी के बावजूद कार्य के प्रति समर्पण

सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अत्यंत सीमित संसाधनों में भी पूरी निष्ठा और जागरूकता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन कर रही हैं। उनके समर्पण से यह सुनिश्चित हो रहा है कि बच्चों को सही पोषण और शिक्षा मिल सके।

नगर पंचायत प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए उचित स्थान की व्यवस्था की जाएगी, जिससे इन केंद्रों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

Open chat
Join Kapil Vastu Post
14:52