थाना मिश्रौलिया पर नायब दरोगा दीप नारायण का भावपूर्ण विदाई समारोह

Israr Ahmad

मिश्रौलिया (सिद्धार्थनगर) – थाना मिश्रौलिया में तैनात नायब दरोगा दीप नारायण के विदाई समारोह में भावुक क्षण देखने को मिले। सरल स्वभाव और कानून की गहरी समझ रखने वाले उपनिरीक्षक दीप नारायण को नम आंखों से विदाई दी गई।

चार दशक की सेवा का गौरवशाली सफर
दीप नारायण की पुलिस सेवा की शुरुआत 20 नवंबर 1983 को जीआरपी गोरखपुर से हुई थी। चार दशकों के इस गौरवशाली सफर में उन्होंने अपनी कर्मठता, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से लोगों का विश्वास जीता। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “सबसे अधिक प्यार और अपनापन मुझे थाना मिश्रौलिया में मिला। यह स्थान हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।”

शुभचिंतकों ने दी भावभीनी विदाई
इस अवसर पर थाना प्रभारी हरिओम कुशवाहा समेत सहयोगी पुलिसकर्मियों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य व्यक्तियों ने भी उनके योगदान की सराहना की।

कार्यक्रम में नागेश्वर यादव, समाजसेवी कुतबुल्लाह चौधरी, पत्रकार इसरार अहमद (दैनिक आज), रवि वर्मा (दैनिक जागरण), नवरंगी यादव (सनशाइन समय), इरसाद अहमद (दैनिक भास्कर), ग्राम प्रधान अजहरुद्दीन, प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल रशीद, प्रेम सेवक चौधरी, जाकिर अली, लाल जी यादव, मोहम्मद शफीक, मनमोहन यादव, जगराम यादव, महेश, राकेश कुमार, शिवसागर, परसुराम, अताउल्लाह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विदाई समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने उपनिरीक्षक दीप नारायण के स्नेहपूर्ण व्यवहार और कानून-व्यवस्था के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को याद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
11:29