Skip to content

Kapilvastupost
सिद्धार्थनगर। सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती, यह साबित कर दिखाया है ग्राम बैरिहवा, ब्लॉक बढ़नी निवासी रेहान अहमद ने। Divine Wisdom Academy में पढ़ने वाले LKG के छात्र रेहान अहमद ने पूरे स्कूल में 99.83% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्कूल टॉपर बने।
छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर रेहान अहमद ने न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस शानदार सफलता पर स्कूल के प्रबंधक जमील सिद्दीकी, प्रिंसिपल मेल्विन, क्लास टीचर रिचा मिश्रा सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Divine Wisdom Academy की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षण व्यवस्था, आधुनिक शिक्षण पद्धति और अनुशासित वातावरण छात्रों को बेहतर सीखने का अवसर प्रदान करता है। यहां का समर्पित शिक्षण स्टाफ और बेहतर शैक्षिक माहौल छात्रों को अपने सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है। साथ ही, स्कूल की सुव्यवस्थित ट्रांसपोर्ट व्यवस्था छात्रों के सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन को सुनिश्चित करती है, जिससे अभिभावकों को भी संतुष्टि मिलती है।
रेहान अहमद की यह उपलब्धि न सिर्फ उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि यह Divine Wisdom Academy की शिक्षा के प्रति समर्पण और उच्च स्तरीय शैक्षिक वातावरण को भी दर्शाता है।
error: Content is protected !!