अगलगी की घटनाओं से अब तक सैकड़ों एकड़ फसल साफ, अब डंठल जलने से घर बचाना मुश्किल
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के गांव औरहवा , रेवड़िया,रौनिहवा, में गेहूं के खेत मे लगी अज्ञात कारणों से भीषण आग। सैकड़ों बीघा फसल जल कर हुई राख थाना प्रभारी जीवन त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना ढेबरूआ की पुलिस टीम व गांव वालों की मदद से बुझाई गई आग।
थाना कठेला समय माता क्षेत्र के गांव धोबहा में गेहूं के खेत मे लगी अज्ञात कारणों से भीषण आग।सैकड़ों बीघा फसल जल कर हुई राख प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय के नेतृत्व में थाना कठेला समय माता की पुलिस टीम व ग्रामीणों के मदद से बुझाई गई आग। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मड़वा में फसल में लगी आग फायर कर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर पाया काबू
महेन्द्र कुमार गौतम / एस खान
बांसी सिद्धार्थनगर
पिछले एक हफ्तों से मिठवल वा खेसरहा ब्लॉक के कई गांवों में लगी आग ने सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलाकर राख कर दी।
लेकिन तब पुरवा हवा के चलते आग लगने की संभावनाएं कम थी परन्तु जैसे ही कल पछुआ हवा ने अपना असर दिखाया तो लगातार कई गांव में डंठल में आग लगकर गांवों को चारो तरफ से घेर लिया।परसो और कल मिलाकर तिलौली क्षेत्र के तिलौला जिगिना सहित कई गांवों में काटे गए गेहूं के डंठल में आग लगने से लोग सहम गए लेकिन पंपिंग सेट वा अन्य उपायों से आग पर काबू पाया जा सका
उसी तरह आज लगभग 3 बजे दोपहर को दुभरा गांव के पोखरे के पास डंठल ने अज्ञात कारणों से आग पकड़ लिया और देखते ही देखते पूरे गांव के चारो तरफ फैल गई।ग्रामीणों द्वारा नल पंपिंग सेट से आग बुझाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं साथ ही सूचना अग्निशमन विभाग को दी लेकिन समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की कोई दमकल या टीम मौके पर नही पहुंच पाई थी।ग्रामीण अपना आशियाना बचाने के लिए लगातार आग बुझाने का प्रायास कर रहे थे लेकिन प्रशासन द्वारा कोई मदद न मिलने पर ग्रामीण काफी नाराज दिखे |