सिद्धार्थ नगर जनपद के डी एम दीपक मीणा का ट्रान्सफर अब मेरठ की संभालेंगे कमान , कलेक्ट्रेट सभागार में लोगों ने दी विदाई

जे पी गुप्ता / संजय पाण्डेय / निज़ाम अंसारी

सिद्धार्थनगर जिले के डीएम दीपक मीणा का स्थानांतरण मेरठ में हो जाने से जिले के लोग काफी दुख महसूस कर रहे हैं सिद्धार्थनगर जिले में उनका कार्यकाल दो वर्ष दस महीना पाच दिन रहा लोग उनके छवि की काफी प्रशंसा करते थे वे सरल स्वभाव और मृदुल भाषा के धनी थे, आम पब्लिक हो या कोई अधिकारी लोगों को उनके प्रति काफी लगाव था सभी के साथ घुल मिलकर कार्य करते थे |

गौतम बुद्ध की पावन धरती पर वह काफी नाम कमाए कपिलवस्तु महोत्सव जैसे भाव्य कार्यक्रम में उनके महत्वपूर्ण योगदान से लोगों ने उनकी काफी सराहना की । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ यशबीर सिंह , मुख्य विकास अधिकारी पुलकित पुलकित गर्ग, डी एस ओ बृजेश मिश्र , क्षेत्राधिकारी नौगढ़ प्रदीप कुमार यादव, शोहरतगढ़ वीडियो सतीश सिंह, प्रधान संघ जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा,संजय चौरसिया दिव्यांग जनशक्ति अधिकारी एजाजुल हक ,उप जिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर राहुल गुप्ताआदि हजारों की संख्या में लोग विदाई समारोह में शामिल हुए। मेरठ जैसे महानगर जिले में स्थानांतरण पर भी कुछ लोगो ने बधाई दी।

डी एम दीपक मीणा के ट्रान्सफर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे डॉ अंसारी हॉस्पिटल के सर्जन व समाजसेवी डॉ सरफ़राज़ अंसारी ने कहा कि पूरे जिले की कमान संभालते हुवे आम जनता की परेशानियों , जनप्रतिनिधियों शासन की योजनाओं की शानदार रूप से लागू करते हुवे और सबसे बड़ी बात शांतिपूर्ण तरीके से विधान सभा चुनाव और एम् पी चुनाव करवाने और व्यवस्था देने में उनका बड़ा योगदान है इसे याद किया जाना चाहिए मुझे ख़ुशी है मैं इस ट्रान्सफर को प्रमोशन के तौर पर देखता हूँ अच्छे भविष्य की कामना करता हूँ

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post