387500 नेपाली करेन्सी के साथ एक गिरफ्तार
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। डॉo यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव के कुशल पर्यवेक्षण में व संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मोहाना के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ककरहवा बाजार से संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान जगन्नाथ पुत्र नीवर निवासी नोनहवा थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर को धारा 7(1)(C) कस्टम अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 387500 नेपाली करेन्सी (तीन लाख सत्तासी हजार पांच सौ) बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह थाना मोहाना, कस्टम निरीक्षक दीनदयाल सिंह, उ0नि0 अजय नाथ कन्नौजिया चौकी प्रभारी ककरहवा, हे0का0 कस्टम सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय, का0 शिवानन्द धर दुबे शामिल रहे।