S P P G शोहरतगढ़ स्काउट गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण
NIZAM ANSARI
शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर
शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ में रोवर्स-रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे डॉ०(कैप्टन) नीरज कुमार श्रीवास्तव जिला मुख्यायुक्त उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद-सिद्धार्थनगर एवं हरिओम जिला सचिव उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड सिद्धार्थनगर का स्वागत डॉ०अरविंद कुमार सिंह प्राचार्य शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ ने बुके देकर किया ।
हरिश्चंद्र यादव जिला संगठन आयुक्त स्काउट सिद्धार्थनगर ने जिला मुख्यायुक्त डॉ०(कैप्टन) नीरज कुमार श्रीवास्तव ,जिला सचिव हरिओम यादव ,प्राचार्य डॉ०अरविंद कुमार सिंह के साथ-साथ सभी को स्कार्फ लगाकर स्वागत किया, रेंजर्स लीडर डा० ज्योति सिंह का स्वागत प्रिया चौधरी ने स्कार्फ लगाकर किया ।प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने जिला मुख्यायुक्त एवं जिला सचिव को डायरी और पत्रिका देकर सम्मानित किया।
जिला मुख्यायुक्त डॉ०(कैप्टन)नीरज कुमार श्रीवास्तव के साथ सभी लोगों ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए टेन्ट, पुल, गैजेट्स आदि का निरीक्षण किया , भोजन बनाने में किसी भी बर्तन का उपयोग नहीं किया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा, जिसकी सभी लोगों ने सराहना की। जिला मुख्यायुक्त डॉ०(कैप्टन) नीरज कुमार श्रीवास्तव जी ने कहा कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभवों को अपने जीवन में उतारे और देश सेवा व समाज सेवा के लिए तैयार रहें, क्योंकि रोवर्स रेंजर्स का सिद्धांत ही होता है। सेवा करो ।
प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक सहायता ,अनुमान लगाना, खोज के चिन्ह, दिशा ज्ञान, प्रगतिशील प्रशिक्षण आदि की जानकारी दिया गया।
इस अवसर पर हरिश्चंद्र यादव जिला संगठन आयुक्त स्काउट सिद्धार्थनगर रोवर लीडर डॉ सुशील कुमार, रेंजर डॉक्टर ज्योति सिंह, नितेश कुमार ओझा ,सौम्या पाण्डेय चतुर्वेदी, रत्नेश कुमार सोनी, अश्विनी कुमार आदि मौजूद रहे।