विधायक विनय वर्मा ने एस ओ शोहरतगढ़ के निलंबन की मांग

निज़ाम अंसारी

सिद्धार्थनगर।

थाना शोहरतगढ़ पर तैनात थाना ध्यक्ष के कार्य प्रणाली को लेकर विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों व जनता में काफी नाराजगी है। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि उच्च अधिकारी व प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार जनता की समस्याओं के निष्पक्ष निस्तारण और न्याय के लिए लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन निचले स्तर पर बैठे पुलिस व प्रशासन के लोग जनता की समस्याओं को अनदेखी करते हुए उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान करने पर आमादा हैं। निष्पक्ष ढंग से जनता को न्याय न मिलने पर क्षेत्र में तमाम प्रकार की समस्याएं पनप रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक व सांसद की बात निचले स्तर के अधिकारी सही ढंग से न सुनकर उसे नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसे कुछ पुलिस अफसरों व अधिकारियों को पद पर बने रहना ठीक नहीं है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से बातचीत कर वर्तमान थाना अध्यक्ष के निलंबन की कार्रवाई की मांग की है। पिछले दिनों नगर पंचायत शोहरतगढ़ में विद्युत विभाग के साथ विजिलेंस टीम की छापामारी के दौरान शोहरतगढ़ थाना पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता समेत अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर ताबड़तोड़ गिरफ्तार करने की कार्रवाई की थी। जिससे जनप्रतिनिधियों में काफी नाराजगी देखी गई। साथ ही साथ नगर पंचायत व क्षेत्र के नागरिकों में पुलिस की कार्यव्यवहार को लेकर काफी असंतोष रहा है। लोगों का कहना है कि थाना क्षेत्र की जनता वर्तमान पुलिस प्रशासन के कार्यप्रणाली से काफी असंतुष्ट हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post