42 वें जिलाधिकारी के रूप में श्री संजीव रंजन ने सिद्धार्थ नगर का चार्ज संभाला

निज़ाम अंसारी

सिद्धार्थनगर 16 अप्रैल 2022/उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जनपद सिद्धार्थ नगर में आज 42 वें जिलाधिकारी के रूप में श्री संजीव रंजन द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर के कोषागार के डबल लाक में चार्ज लिया गया। कोषागार के डबल लाक का चार्ज ग्रहण करते समय मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, उपजिलाधिकारी डुमरियागंज प्रदीप कुमार, बांसी प्रमोद कुमार, इटवा अभिषेक पाठक,शोहरगढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव, अपर उपजिलाधिकारी सन्त कुमार, तहसीलदार नौगढ़ राम ऋषि रमन, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट सूर्यलता श्रीवास्तव, ओ.एस.डी. जिलाधिकारी पी0के0सिंह, आर.ए. रवीन्द्र श्रीवास्तव,

मुख्य रोकड़िया कोषागार जय प्रकाश श्रीवास्तव, नाजिर सदर कलेक्ट्रेट गिरीश चन्द्र मिश्रा तथा अन्य कर्मचारी व अधिकारी आदि उपस्थित थे।
कोषागार के डबल लाक का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवागत जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने वरिष्ठ कोषाधिकारी के कक्ष में

प्रेस प्रतिनिधियों को अपना परिचय देते हुये बताया कि वर्ष 2013 बैच में आई0ए0एस0 परीक्षा उत्तीर्ण की गयी, मूलतः बिहार के रहने वाले है। इससे पूर्व ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट कुशीनगर, सी0ई0ओ0 गीडा गोरखपुर, मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर तथा जिलाधिकारी सम्भल के रूप में कार्य कर चुका हूॅ। उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि नयी सरकार का गठन हुआ है सरकार द्वारा प्रत्येक विभाग को 100 दिन की बनी कार्ययोजना को पूर्ण कराना प्राथमिकता होगी।

इसके साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ तथा अन्य नयी योजनाओ में जनपद सिद्धार्थनगर सबसे आगे रहे। राजस्व वसूली को बढ़ाने भी लक्ष्य होगा। निवर्तमान जिलाधिकारी द्वारा शुरू कराये गये कार्यो को आगे बढ़ाना तथा जनपद को नवीन ऊंचाईयों पर पहुॅचाना मेरी प्राथमिकता होगी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post