नई नवेली दुल्हन की आंखों के सामने बुझ गया सुहाग, शादी के अगले दिन हुई युवक की संदिग्ध मौत

Kapilvastupost

भवानीगंज (सिद्धार्थनगर)

सिद्धार्थनगर जनपद के भवानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़नीचाफा नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ सरदार पटेल नगर के सिंगिहवा टोला में सोमवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा सामने आया। शादी की खुशियों से झूम रहा परिवार अचानक मातम में डूब गया, जब बारात से लौटे एक नवविवाहित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

रविवार को ही सिंगिहवा निवासी मैनुद्दीन (25), पुत्र महीउद्दीन, की धूमधाम से शादी हुई थी। बारात गोण्डा जिले के सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव गई थी, जहां निकाह की रस्में पूरी कर बारात शाम को घर लौट आई। रात में परिवार व मोहल्लेवालों के बीच विवाह भोज का आयोजन किया गया, जो करीब 12 बजे तक चला। भोज के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने कमरे में चले गए।

सोमवार सुबह करीब सात बजे अचानक कमरे से दुल्हन के चीखने-रोने की आवाज आई। घरवाले और पड़ोसी घबराकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि मैनुद्दीन बेसुध पड़ा था। पत्नी ने रोते-बिलखते बताया कि उसकी सांसें थम चुकी हैं। यह सुनते ही घर में कोहराम मच गया। एक दिन पहले जिस घर में शहनाइयां गूंज रही थीं, वहां अब मातम पसरा था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि परिजनों की सहमति पर शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही डुमरियागंज की सपा विधायक सैयदा खातून मृतक के घर पहुंचीं। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

गांव में इस असामयिक मौत को लेकर शोक की लहर है। हर आंख नम है और हर दिल दहल उठा है। एक दिन की दुल्हन के माथे से सुहाग का सिंदूर यूं मिट जाना, पूरे समाज को झकझोर देने वाली घटना है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
04:18