विद्यालय समय परिवर्तन को लेकर यूटा प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन

नवरंगी यादव मिश्रौलिया

आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा), सिद्धार्थनगर के प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शैलेष कुमार से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने छात्रहित में विद्यालय समय परिवर्तन की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

बीएसए शैलेश कुमार ने इस मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कहा कि विद्यालय समय परिवर्तन का प्रस्ताव आज ही जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

ज्ञापन के दौरान शिक्षकों के एक दिन के वेतन कटौती, पुस्तक वितरण प्रणाली को व्यवस्थित करने और इसमें तेजी लाने जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बीएसए महोदय ने सभी बिंदुओं को डायरी में नोट करते हुए संबंधित समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर यूटा के जिला संरक्षक हरिमोहन सिंह श्रीनेत, जिला अध्यक्ष अभय कुमार पांडेय और जिला महामंत्री प्रकाश नाथ त्रिपाठी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
12:12