उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज घोषित 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में सिद्धार्थनगर जिले का नाम रोशन करते हुए मिठवल ब्लॉक के सिकटा (मधुनगर) गांव की दो बेटियों ने जिला टॉप किया है।
इंटरमीडिएट परीक्षा में अनुष्का पटेल ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं हाई स्कूल परीक्षा में आस्था पटेल ने 95.67 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर का खिताब अपने नाम किया। दोनों होनहार बेटियां सरदार पटेल राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज, बांसी की छात्राएं हैं।
जैसे ही परीक्षा परिणाम आया और दोनों के जिला टॉपर बनने की खबर फैली, शुभचिंतकों का तांता लग गया। घर पर पहुंचकर लोगों ने फूल-मालाएं पहनाई और मिठाइयों से खुशी का इजहार किया।
अपने भविष्य के सपनों को साझा करते हुए इंटरमीडिएट टॉपर अनुष्का पटेल ने बताया कि वह आगे नीट की तैयारी कर डॉक्टर बनना चाहती हैं और समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देना चाहती हैं। वहीं हाई स्कूल टॉपर आस्था पटेल ने बताया कि वह यूपीएससी की तैयारी कर प्रशासनिक सेवा में अपना करियर बनाना चाहती हैं।
जिले में बेटियों की इस शानदार उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है और लोग इनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
बाइट:
1. अनुष्का पटेल – इंटरमीडिएट जिला टॉपर
2. आस्था पटेल – हाई स्कूल जिला टॉपर