सिद्धार्थ नगर – सिपाही पर दो हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप, पीड़िता ने थाना दिवस पर लगाई न्याय की गुहार

Nizam Ansari

जिले के इटवा थाना क्षेत्र के सिकरी बेलहसा गांव निवासी सजरुन्निशा ने थाना दिवस के मौके पर शिकायती पत्र देकर इटवा थाने पर तैनात सिपाही संजीव कुमार पर दो हजार रुपये रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़िता ने बताया कि उसने अपने मकान से सटे खुद की भूमि पर मिट्टी की पुश्ती बनाई थी, जिसे 23 अप्रैल 2025 को गांव के दबंग भगवान दीन व कल्लू (पुत्रगण गोर्बधन) ने जबरन खोदकर गिरा दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना की शिकायत महिला ने उसी दिन इटवा थाने में दी थी।

सजरुन्निशा का आरोप है कि मामले की जांच के लिए आए हल्का सिपाही संजीव कुमार ने दो हजार रुपये की मांग की और पैसे लेने के बाद भी कार्रवाई नहीं की। महिला ने झांसे में आकर सिपाही को रुपये दे दिए, लेकिन उसके बावजूद मामला आज तक लंबित पड़ा है।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि सिपाही ने विपक्षियों से मिलकर उसके खिलाफ फर्जी शिकायती पत्र भी थाने में दिलवाया है, जिससे महिला व उसका परिवार और अधिक दबाव में आ गए हैं।

न्याय की आस में भटक रही सजरुन्निशा ने अन्ततः थाना दिवस पर खुलकर अपनी व्यथा सुनाई और उचित कार्रवाई की मांग की।

इस पूरे मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) इटवा ने कहा है कि पीड़िता उनसे सीधे मिल सकती है, मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
05:10