यूपी बोर्ड परीक्षा में डॉक्टर जाकिर हुसैन पब्लिक स्कूल के मेधावियों ने रचा नया इतिहास, उत्कृष्ट परिणाम से विद्यालय गौरवान्वित

रमेश कुमार

बढ़नी, सिद्धार्थनगर।
डॉक्टर जाकिर हुसैन पब्लिक स्कूल इण्टर कॉलेज, औरहवा, बढ़नी के प्रतिभाशाली छात्रों ने यूपी बोर्ड द्वारा हाल ही में घोषित परीक्षाफल में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों स्तरों पर छात्रों ने अनुकरणीय सफलता हासिल कर यह सिद्ध कर दिया कि परिश्रम और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

हाई स्कूल परीक्षा में कु. आसिफा ने 92 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कु. अफरा एबाद ने 89 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान, जबकि कु. तबस्सुम ने 87 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।

इंटरमीडिएट में भी छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया। कु. शादिया मुश्ताक ने 81.2 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान, कु. अजरा सुनदुस ने 81 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और कु. फरीदा ने 79.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक अब्दुल मुबीन और प्रधानाचार्य अब्दुर्रकीब ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने इस उपलब्धि को छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का संयुक्त परिणाम बताया।

इस अवसर पर शिक्षकों — कमरूल हुदा, शशांक पाण्डेय, राजेश विश्वकर्मा, असदुल्लाह, सज्जाद हुसैन, राम औतार विश्वकर्मा सहित पूरे विद्यालय परिवार ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

डॉक्टर जाकिर हुसैन पब्लिक स्कूल अपनी उत्कृष्ट शैक्षिक परंपरा और छात्रों के समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध है। इस वर्ष का शानदार परीक्षा परिणाम विद्यालय की गुणवत्ता का प्रमाण है। विद्यालय प्रबंधन ने विश्वास व्यक्त किया कि यह उपलब्धि अन्य छात्रों को भी नई प्रेरणा देगी और भविष्य में और भी बड़ी सफलताओं का मार्ग प्रशस्त करेगा।

error: Content is protected !!
00:46