बूढ़ी राप्ती में दर्दनाक हादसा: नहाने गए तीन युवक डूबे, एक का मिला शव, दो की तलाश जारी

Ramesh kumar

सिद्धार्थनगर । जोगिया कोतवाली क्षेत्र के कान्हें कुसुम गांव के पास बूढ़ी राप्ती नदी में शुक्रवार को नहाते समय तीन युवक डूब गए। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद एक युवक सद्दाम (37) का शव बरामद कर लिया गया, जबकि दो अन्य युवक जमाल (18) और साहेब (19) की तलाश दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही। दोनों की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान में जुटी हुई है।

घटना की जानकारी के अनुसार, कान्हें कुसुम गांव निवासी रसीद का पुत्र जमाल और बिहार, बेतिया जिले के रामपुर निवासी सद्दाम व साहेब, जो गांव में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे, शुक्रवार को जुमा की नमाज से पहले काम निपटाकर नदी में नहाने गए थे। गहरे पानी का अंदाजा न लग पाने के कारण तीनों डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए।

सूचना पाकर जोगिया कोतवाली पुलिस, सीओ बांसी मयंक द्विवेदी और तहसीलदार नौगढ़ भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से सद्दाम का शव बरामद कर लिया गया, लेकिन जमाल और साहेब का पता नहीं चल सका। नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ लगातार दोनों युवकों की सलामती के लिए दुआ करती रही।

शनिवार को भी स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान में लगी रही, लेकिन शाम तक कोई सफलता नहीं मिल सकी। थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों युवकों की तलाश जारी है और हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

 

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
21:16