चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारम्भ
निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थनगर। 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलने वाले चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ सोमवार को आर0टी0ओ0 कार्यालय परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर सांसद जगदम्बिका पाल तथा जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा किया गया।
चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओ को कम करना है। सड़क दुर्घटना एक गंभीर समस्या है, जिसमें हम अपने प्रियजनो को खो देते है, जिससे परिवार की ही क्षति नही देश की क्षति होती है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य पहने। सांसद डुमरियागंज द्वारा सभी लोगो को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाया गया।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि जनपद में सड़क दुर्घटना अधिक हो रही है जिसमें 18-25 वर्ष की उम्र के लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है। अभिभावक बच्चो का समझायें कि वाहन कम गति से चलाये तथा दो पहिया वाहन पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहन पर सीटबेल्ट का प्रयोग जरूर करे। सभी वाहनों पर रेडियम जरूर लगवा दे।
जनपद में अधिक दुर्घटना वाले स्थलो को चिन्हित कर वहां पर संकेत बोर्ड आदि लगवाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि हमेशा सड़क के बाये तरफ चले। छोटी दूरी की यात्रा में वाहन का प्रयोग कम करे जिससे सड़को पर वाहनो की संख्या कम होगी तो दुर्घटनायें भी कम होगी। हमे संकल्प लेना चाहिए कि यातायात नियमो का पालन करेगे तथा दूसरो को भी पालन करने हेतु प्रेरित करेंगे।
इसके पश्चात सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल तथा जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा लोगो को जागरूक करने हेतु प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार चैधरी, ए0आर0टी0ओ0 आशुतोष शुक्ल, ए0आर0एम0 रोडवेज जगदीश तथा अन्य संबधित अधिकारी मौजूद रहे।