तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Nizam Ansari 

सिद्धार्थनगर। बांसी क्षेत्र के कठही गांव निवासी चैतू उम्र साठ वर्ष पुत्र हरिद्वार की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बुधवार की रात साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी ककरही पुल के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, चैतू किसी कार्य से ककरही पुल की तरफ गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन लोग सवार थे और तेज गति के कारण संतुलन खोते हुए चैतू से जा टकराए।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चैतू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस की मदद से उन्हें मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

गुरुवार की सुबह परिजन उन्हें लेकर गोरखपुर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
16:04