विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न
ग्राम पंचायतो के सभी स्कूलो का बकाया बिजली बिल का भुगतान कराये जाने का दिया निर्देश wa बचे हुए सामुदायिक शौचालयो का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश
सिद्धार्थनगर। विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता तथा मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी उमाशंकर की उपस्थिति में सोमवार को लोहिया कलाभवन में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने अभियन्ता लघु सिंचाई से उनके विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओ के संबधित अधिकारियो से जनपद में चल रहे कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्था के संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यो को गुणवत्ता पूर्वक और समयबद्ध पूर्ण कराये। कोई लापरवाही बर्दास्त नही की जाये। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतो के सभी स्कूलो का बकाया बिजली बिल का भुगतान कराये।
इसके अलावा जनपद में बचे हुए सामुदायिक शौचालयो का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके साथ-साथ पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि ग्रामो की सड़के खराब है उसे ठीक कराये। जिलाधिकारी ने डी0सी0मनरेगा को तालाब, चकरोड आदि का कार्य कराने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही साथ सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा 100 दिन का जो लक्ष्य मिला है उसे समय से पूर्ण कराये। उ0प्र0 सरकार की मंशानुरूप कार्य करे। सभी पात्र व्यक्ति को योजनाओ का लाभ मिले। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा की गयी। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम),
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (बाल स्वास्थ्य गारन्टी योजना), महिला नसबन्दी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (जननी सुरक्षा योजना), तथा अन्य विभागों के प्रगति की समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता,
जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधि0अभि0 लो0नि0वि0 (प्रा0ख0) सिद्धार्थनगर, नलकूप, सिंचाई निर्माण खण्ड, तथा समस्त संबधित अधिकारी आदि उपस्थित रहेे।