बाइक या पैदल चलने वालो के लिए कब्रगाह बना एनएच 233
महेंद्र कुमार गौतम
बांसी सिद्धार्थनगर
यूं तो टोल टैक्स के नाम पर प्रतिदिन लाखो कमाने वाले बेलगडा टोल प्लाजा कोई भी सुविधा देने मे असमर्थ है, न वहा एम्बुलेंस, क्रेन के साथ फर्स्ट एड के साथ ऑयल री फ्यूल करने की सुविधा तक नहीं है।
आपको बताते चले की बस्ती सिद्धार्थनगर सीमा से बांसी तक 2 लेन पर जमकर धन उगाही हो रही। लेकिन सुविधा के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा।
सनद रहे कि गत दिनों एक साथ तीन युवकों की दुर्घटना में मौत हो चुकी है जिसका मुख्य कारण डिडई से लेकर उसके 2 किमी परिक्षेत्र में दो लेन के सड़क पर आधे पर गिट्टी वा डस्ट गिराकर अतिक्रमण के चलते एक साथ दो वाहनों का चलना यानी पूरे रोड को कवर लेना है।
ऐसी दशा में कोई बाइक साइकिल या पैदल यात्रा करने वाला व्यक्ति अपना संतुलन खो बैठता है जिस से लगातार रोज दुर्घटनाएं होती रहती हैं लेकिन NHAI के बेलगड़ा टोल प्लाजा प्रभारी से इसका कोई मतलब नहीं,सिर्फ उन्हें वसूली करनी है चाहे कोई मरे या जिंदा रहे।