मानव तस्करी होने से एक नेपाली नाबालिक लड़की को बचाया गया

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़/सिद्धार्थ नगर

43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा व मानव सेवा संस्थान के चेकिंग के दौरान जवानों ने मानव तस्करी होने से एक नेपाली नाबालिक लड़की को बचाया।

शनिवार को मानव सेवा संस्थान/ 43 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने शनिवार को मानव तस्करी होने से एक नेपाली नाबालिक लड़की को मानव तस्कर इबरहान अली के चंगुल में फसने से बचाया।

सीमा चौकी खुनुवा प्रभारी , भारतीय एनजीओ मानव सेवा संस्थान के रामनरेश यादव सोनम मोदनवाल, सुभावती, व AHTU द्वारा प्राथमिक पूछ-ताछ से पता चला की मानव तस्कर इबरहान अली निवासी – पखरेटा वार्ड नं० 10 थाना गोरसिगा जिला .कपिलवस्तु नेपाल के द्वारा नेपाली लड़की को आकर्षक जीवनशैली का सपना दिखाकर सिद्धार्थनगर ले जाने वाला था ।

जाँच पड़ताल एवं उचित कार्यवाही के बाद पीड़ित नाबालिक नेपाली लड़की को मानव सेवा संस्थान, नेपाल एनजीओ शान्ति पुनस्थार्पना गृह के प्रभारी सुनीता केसी व एपीएफ , नेपाल पुलिस चौकी मर्यादपुर जिला -कपिलवस्तु (नेपाल)के प्रभारी धर्मराज भण्डारी की उपस्थिति में जिला -कपिलवस्तु (नेपाल) को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post