तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे दो युवकों को रौंदा, एक की हालत नाजुक कार चालक फरार, पुलिस ने वाहन किया जब्त

Kapilvastupost

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर |
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बस्ती-ढेबरुआ मुख्य मार्ग पर ग्राम हल्लौर के पास रविवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, जबजौआ गांव निवासी आसिफ पुत्र अकरम (20 वर्ष) और भटगंवा गांव निवासी शुभम पुत्र भोले (19 वर्ष) किसी कार्य से सड़क पार कर रहे थे। तभी बस्ती की ओर से आ रही सफेद रंग की टाटा टियागो (यूपी 55 एएल 5292) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद दोनों युवक सड़क पर तड़पते रहे।

स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें सीएचसी बेवां रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार, आसिफ की स्थिति अधिक गंभीर बनी हुई है।

डुमरियागंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना के बाद कार को कब्जे में ले लिया गया है, हालांकि चालक अभी फरार है। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
13:50