Skip to content

रमेश यादव
सिद्धार्थनगर। भवानीगंज थाना क्षेत्र के डुमरियागंज-चंद्रदीप घाट मार्ग पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा श्यामपुर गांव के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के रेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकटवा गजपुर ग्रांट गांव निवासी धर्मराज (28) पुत्र बलराम और राजेश (22) पुत्र गुरु मिलन बाइक से बस्ती जिले के शंकरपुर एक बारात में शामिल होने जा रहे थे। रात के समय जब वे श्यामपुर गांव के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। धर्मराज को सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि पीछे बैठे राजेश का पैर टूट गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे भवानीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने तत्काल एम्बुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने धर्मराज को मृत घोषित कर दिया। घायल राजेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
error: Content is protected !!