92% अंकों के साथ इंटर में परचम फहराया: आयुष जाटव ने बढ़ाया बांसी का गौरव, बना युवाओं के लिए प्रेरणा

Nizam Ansari 

बांसी (मिठवल)। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए, जिसमें लिटिल फ्लावर स्कूल, जीवा, बांसी के छात्र आयुष कुमार जाटव ने इंटरमीडिएट में 92 प्रतिशत अंक हासिल कर न सिर्फ अपने माता-पिता, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

कुदारन खास गांव निवासी आयुष के पिता सुनील कुमार जाटव एलआईसी अभिकर्ता हैं, जबकि मां सुशीला देवी एएनएम के पद पर कार्यरत हैं। बेटे की इस शानदार सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।

आयुष की इस सफलता पर ग्राम प्रधान गोविंद तिवारी, बसपा नेता पट्टू राम आजाद, बाबा काशी प्रसाद, बसपा नेता दिनेश चंद्र गौतम, राजेश कुमार, चक्रधारी, ओम प्रकाश, शैलेंद्र कुमार, प्रेम सागर, मोनू, जीतू, जगदीश और रणजीत आदि ने शुभकामनाएं दीं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आयुष की यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है कि लक्ष्य साफ हो और मेहनत ईमानदार, तो सफलता निश्चित है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
08:19