Skip to content

Niyamtullah khan
भवानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी की आत्महत्या के मामले ने बुधवार को नया मोड़ ले लिया, जब पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी का शव मंगलवार को उसके घर के पास स्थित आम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला था।
मृतका के पिता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनकी बेटी अपनी मां के साथ रिश्तेदारी में बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव गई थी। वहीं उसका संपर्क विकास यादव (निवासी दमया परसा, थाना रुधौली, बस्ती) और विजय गौतम (निवासी बसौका, थाना रुधौली, बस्ती) से हुआ। दोनों युवक मोबाइल फोन के जरिए किशोरी से बातचीत करने लगे थे।
12 मई की रात दोनों युवक किशोरी से मिलने उसके घर आ पहुंचे। उनकी मौजूदगी को किशोरी की मां ने देख लिया, जिसके बाद परिजनों ने बेटी को समझाया और चेताया। सामाजिक लोकलाज और भय से आहत होकर किशोरी ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।
पिता की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर बुधवार को भड़रिया जाने वाली नहर पुलिया के पास से विकास यादव और विजय गौतम को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक कार्रवाई के तहत जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
यह दुखद घटना समाज के उस ताने-बाने को आईना दिखाती है, जहां बेटियों को आज भी लोकलाज के नाम पर खामोश रहना पड़ता है।
error: Content is protected !!