स्कूल मे मिला अधजला युवक का शरीर, आत्महत्या और हत्या के चक्कर में फंसा पेंच कार्यवाही कब मौत के बाद
एस ओ खेसरहा से इस मामले पर जानकारी नहीं मिल पाई
महेंद्र कुमार गौतम
बांसी / सिद्धार्थनगर : सोमवार शाम लगभग 9:30 बजे अज्ञात लोगों ने तिलौला निवासी जितेंद्र को सूत्रों के अनुसार घर से थोड़े ही दूर पर अज्ञात बाइक पर बैठा कर ले गए उसके कुछ ही घंटों बाद बनकेगांव थाना खेसरहा क्षेत्र में अधजले रूप में मिला,जिस पर जितेन्द्र के परिवार वालो ने एक महिला के परिवार वालों पर अपहरण कर जला कर हत्या करने की बात कही और 112 को सूचना दी।
सनद रहे कि पिछले दिनों 14 अप्रैल को जितेंद्र ने अपने ऊपर अज्ञात लोगों के द्वारा हमला करने का प्रयास करने का रिपोर्ट लिखवाई थी।
जितेंद्र की हालत शरीर जलने के कारण स्थानीय पीएचसी ले जाया गया जहां से उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
आखिर आत्महत्या की कोशिश या ऑनर किलिंग का मामला
दोनो गांवों में हमारे साथ हमारे रिपोर्टर ने लोगो से बात की तो कोई पीठ पीछे इश्कबाजी की बात कर रहा तो कोई इसे ऑनर किलिंग की कोशिश कह रहा।लेकिन कोई मुंह खोल कर कुछ भी कहने को तैयार नहीं।
खैर मामला कुछ भी हो लेकिन इस समय जितेंद्र हॉस्पिटल में जीवन मृत्यु के बीच अटका हुआ है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष खेसरहा से बात करने की कोशिश गई तो उन्होंने किसी न्याय प्रक्रिया हेतु अदालत में मौजूद होने की बात कहकर बाद मे बात करने को कहा।
इस खतरनाक प्रकरण में सी ओ ने कहा कि जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी बहरहाल जितेन्द्र को पहले ही इस बात की आशंका थी की उसके uपर जानलेवा हमला कभी भी किया जा सकता है तो क्या उसके द्वारा पूर्व में लिखवाए गए रिपोर्ट को भी आधार बनाया जायेगा | या फिर बाद में जो पोलिस कह देगी वही कानून होगा |