बेटा आर्केस्ट्रा देखकर नहीं घर लौटा पडोसी ही निकला कातिल

अक्सर इस तरह के हत्या होते रहे हैं जिसमें कभी जमीनी विवाद , कभी दौलत और जमीन का लालच एक ट्रायंगल और जो अक्सर इस तरह के केसों में देखने को मिलता है पति पत्नी और वो अब देखना यह है कि कौन सा फिट बैठता है |

Demeocrate

शोहरतगढ़ थान अंतर्गत 12 वर्षीय नव युवक की हत्या , आरोपी गिरफ्तार । 12 वर्षीय नवयुवक की हत्या से गाँव में सनसनी फैल गई है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी के मुताबिक थाना शोहरतगढ क्षेत्र के बैदौली गाँव निवासी 12वर्षीय नवयुवक सूर्य प्रकाश उर्फ छोटू गत दिवस रूमनदेई पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित आर्केस्ट्रा देखने गया था ।

जब वह सुब्ह घर नही लौटा तो परिजनों ने चारो ओर तलाश शुरू किया लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला । घटना की जानकारी थाना शोहरतगढ पुलिस को दी गई । सूचना पा कर तत्काल पुलिस बैदौली पहुँच कर जाँच शुरू कर दिया । परिजनों ने पुलिस को बताया कि इसी गाँव का 35 वर्षीय गोलू मेरे बेटे को आर्केस्ट्रा दिखाने ले गया था तभी से बेटा लापता है ।

पुलिस ने गोलू से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसी ने सूर्य प्रकाश को मार कर नदी के रेत में दबा दिया है। आरोपी के निशानदेही पर शव को 18/19 की देर रात बरामद कर लिया गया है । आज सुब्ह पुलिस ने सूर्य प्रकाश के परिवार को सूचना दी । शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है । हत्या रोपी गोलू को जेल भेज दिया गया है । एसएचओ शोहरतगढ जय प्रकाश दूबे ने बताया है कि ए घटना काफी गंभीर है ।

हत्या रोपी गोलू को जेल भेज दिया गया है । इस घटना में गोलू के साथ और कौन लोग शामिल थे इसकी जांच की जा रही है । गौरतलब है कि सूर्य प्रकाश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र उनके बुढापे का सहारा था । उसकी हत्या से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।गाँव में मातम पसरा है।

जो इस हत्या में जो बड़ा सवाल उभर कर आ रहा है लोगों की जुबान पर चर्चा हो रही है वह यह की कहाँ बैदौली कहाँ बनरही और हत्याकर बगुलाह्वा गाँव से सटे नदी के किनारे लाश को ठिकाने लगाना अपुन को नहीं लगता यह एक आदमी के बस की बात है |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post