भवानीगंज थाना क्षेत्र के भानपुररानी गांव के चुल्हईडीह टोले में शनिवार को एक विवाहिता ने फंदे से लटककर जान दे दी। सोमवार को मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति को प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
मृतका के पिता राम सागर यादव निवासी टोला नौडिहवा, जलालपुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री रेनू यादव की शादी अप्रैल 2015 में बैजनाथ यादव पुत्र केसरी प्रसाद यादव निवासी चुल्हईडीह, भानपुररानी से की थी।
पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही दामाद रेनू को लगातार प्रताड़ित करता था, खासकर इस बात को लेकर कि वह पुत्र को जन्म नहीं दे सकी। रेनू से एक छह वर्षीय पुत्री है जिसका नाम आरसी है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, 17 मई को बैजनाथ यादव ने शराब के नशे में रेनू की पिटाई की, जिससे आहत होकर उसने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो रेनू का शव घर में लटका मिला।
मामले की गंभीरता को देखते हुए भवानीगंज पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बैजनाथ यादव को सोमवार को श्यामपुर-भानपुररानी की पक्की सड़क के पास से गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी टीम में एसआई केशव प्रसाद यादव, कांस्टेबल रोशन राय और कांस्टेबल रामवीर यादव शामिल रहे।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और कहा है कि मृतका को न्याय दिलाने के लिए हर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।