पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा, शिक्षक और छात्रहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर 23 सूत्रीय मांग पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शैलेश कुमार जी को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शैलेश कुमार ने सभी बिंदुओं पर प्रतिनिधियों से गहन चर्चा की और आश्वासन दिया कि उनके स्तर की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा। वहीं, शासन और प्रशासन स्तर की समस्याओं से संबंधित मामलों को उच्चाधिकारियों तक पत्र के माध्यम से प्रेषित कर समाधान की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।
इसके उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने वित्त एवं लेखाधिकारी श्री नीलोत्तम चौबे से भेंट की और फिर प्रशासनिक अधिकारी श्री रवींद्र श्रीवास्तव को जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में पत्र हस्तगत कराते हुए, माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, महानिदेशक, निदेशक, सचिव एवं सहायक शिक्षा निदेशक को रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख शिक्षक नेता:
जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्र, महामंत्री कलीमुल्लाह, मस्तराम चौधरी, अब्दुल अज़ीज़, राजेश यादव, कुंवर कमलेश्वर सिंह, मोहम्मद आरिफ उस्मानी, अर्जुन प्रसाद, बुद्धिराम, श्रीराम, बालजीत कुमार, संजय आनंद, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, बबलू, ज़ुबैर अहमद उस्मानी, लालजी वरुण, मोहम्मद आज़ाद, द्वारिका प्रसाद, उमेश चंद, विजय राम, हरिश्चंद्र, महेंद्र कुमार कसौधन, अजीत कुमार पांडेय, सचिन यादव, तरुण श्रीवास्तव और प्रशांत चतुर्वेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
शिक्षक संघ की यह पहल शिक्षा व्यवस्था में सुधार और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।