शोहरतगढ़ विधानसभा: अधूरी सड़क बनी ग्रामीणों की मुसीबत, बच्चों की जान पर बन आई — जिलाधिकारी से निर्माण की मांग

जंग बहादुर चौधरी

इटवा, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गौरा-मंगुआ संपर्क मार्ग से नहर होकर पकरैला तक लगभग 300 मीटर सड़क अधूरी पड़ी होने के कारण आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह अधूरी सड़क सुहिया गांव के बाहर नहर की पटरी से होकर गुजरती है। बरसात के दिनों में यह मार्ग कीचड़ और जलजमाव से भर जाता है, जिससे सलवनजोत, पकरैला, सिसवा बुजुर्ग सहित अन्य गांवों के लोगों को कई किलोमीटर घूमकर मंगुआ के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है।

स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए यह रास्ता खतरा बन चुका है। आए दिन बच्चे फिसलकर घायल हो जाते हैं।

स्थानीय लोगों का आक्रोश:
सिसवा बुजुर्ग निवासी समाजसेवी जंगबहादुर चौधरी ने बताया कि सड़क की कमी के कारण बच्चों को स्कूल जाने और ग्रामीणों को इटवा कस्बा जाने में काफी कठिनाई हो रही है।

पकरैला निवासी संतराम का कहना है कि कई बार इस मुद्दे को प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सामने उठाया गया, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

सुहिया निवासी शमिदुल चौधरी ने भी यही शिकायत की कि जनप्रतिनिधियों को कई बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

नव युवक विकास समिति की पहल:
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए नव युवक विकास समिति ने जिलाधिकारी से अधूरी सड़क का भौतिक सत्यापन कराकर उसे पूर्ण कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post