पुलिस ने तीन नामजद व कई अज्ञात पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया
Kapilvastupost
सिद्धार्थनगर, सीएचसी इटवा में मंगलवार रात स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुई मारपीट की गंभीर घटना ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। एक महिला मरीज के साथ आए लोगों ने न सिर्फ इमरजेंसी वार्ड में घुसकर डॉक्टरों और स्टाफ पर हमला किया, बल्कि वहां रखे मेडिकल उपकरणों और दस्तावेजों को भी फाड़कर नुकसान पहुंचाया। घटना में सीएचसी अधीक्षक डॉ. संदीप कुमार द्विवेदी सहित कई कर्मी घायल हो गए।
हमलावरों ने धारदार हथियार से किया हमला:
डॉ. द्विवेदी की तहरीर के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 9 बजे प्रियंका मिश्रा पत्नी दीनदयाल मिश्र निवासी पकड़ी पठान (थाना त्रिलोकपुर) को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। डॉ. बीके सिंह, फार्मासिस्ट खेमराज लाल और वार्ड ब्वाय सूर्यकांत इलाज में लगे थे, तभी मरीज के साथ आए राहुल मिश्र, लवकुश मिश्र, प्रद्युम्न मिश्र (निवासी पिपरी महरी, थाना इटवा) व अन्य लोगों ने स्टाफ से दुर्व्यवहार शुरू कर दिया।
स्थिति बिगड़ती देख अधीक्षक डॉ. द्विवेदी मौके पर पहुंचे और समझाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने आपा खोते हुए धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। उनकी आंख के पास गंभीर चोट आई। डॉ. बीके सिंह, गंगाराम व खेमराज लाल को भी पीटा गया। इसके बाद हमलावरों ने दवाएं, उपकरण और रजिस्टर फाड़ दिए।
एम्बुलेंस पर भी हमला, ड्राइवर व ईएमटी घायल:
इलाज के बाद जब मरीज को जिला अस्पताल रेफर किया गया और एम्बुलेंस पहुंची, तो हमलावरों ने उसका शीशा तोड़ दिया और एम्बुलेंस चालक विपिन श्रीवास्तव व ईएमटी दिनेश कुमार को भी पीटा।
डॉक्टरों का विरोध, थाने में धरना:
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल स्टाफ थाने पहुंचा और विरोध में धरने पर बैठ गया। इटवा पुलिस ने डॉ. द्विवेदी की तहरीर पर तीन नामजद व कई अज्ञात हमलावरों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(3), 121(1), 132, 324(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच हो रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्यबहिष्कार कर दिया:
बुधवार को घटना से आक्रोशित स्वास्थ्यकर्मियों ने इमरजेंसी को छोड़कर अन्य सभी कार्यों का बहिष्कार कर सीएचसी परिसर में धरना शुरू कर दिया। कर्मियों का कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती, कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
सीएमओ ने लिया जायजा:
घटना की जानकारी मिलते ही सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया स्वयं सीएचसी पहुंचे और हालात की समीक्षा की। धरना देने वालों में शालिनी पाण्डेय, मंजू सिंह, अंतिमारानी, रीना तिवारी, रेखा वर्मा, आरती चौधरी, सुभावती देवी, नंदावती मौर्या, ज्ञानी मिश्रा, रेनू देवी, अंजनी, गीता देवी, शोभा देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।