बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गौरडीह गांव के पास बच्चों को स्कूल ले जा रही एक बस सड़क किनारे बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। गनीमत रही कि बस में सवार पांचों बच्चे और चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं, केवल मामूली खरोंचें आईं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, राज मणि सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज बंदुआरी की बस बुधवार सुबह बच्चों को लेने गौरडीह गांव पहुंची थी। लगभग साढ़े सात बजे जब बस पांच बच्चों को लेकर गांव से बाहर निकली, तभी बारिश से फिसलन भरी सड़क पर बस चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। बस बिजली के पोल से टकराई और सड़क के नीचे जाकर पलट गई।
चालक ने बताया कीचड़ से हुआ हादसा:
बस चालक पुल्लू ने बताया कि लगातार बारिश से सड़क पर कीचड़ जमा हो गया था, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया। गनीमत रही कि गति कम थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय लोग बने देवदूत:
जैसे ही बस पलटी, आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और तत्परता से बच्चों को बाहर निकाला। सभी बच्चे सामान्य हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
पुलिस ने लिया घटनास्थल का जायजा:
थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी, जिससे यह दुर्घटना हुई। सभी बच्चे व चालक सुरक्षित हैं, मामला संज्ञान में लिया गया है।