जनिकौरा ग्राम पंचायत में 27 लाख की गड़बड़ी उजागर: विधायक माता प्रसाद पांडेय की शिकायत पर जांच, एफआईआर और वसूली के निर्देश

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर।
इटवा के विधायक व नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की ओर से की गई शिकायत पर इटवा ब्लॉक की ग्राम पंचायत जनिकौरा में मनरेगा और ग्राम निधि योजनाओं में करोड़ों की गड़बड़ी का पर्दाफाश हुआ है। शासन स्तर से गठित त्रिस्तरीय जांच टीम की रिपोर्ट में लगभग 27 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता उजागर हुई है। जांच टीम ने ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से वसूली की संस्तुति करते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

जांच के बाद पंचायती राज विभाग ने पूरे मामले की पत्रावली जिलाधिकारी को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंपने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

🔍 नेता प्रतिपक्ष की शिकायत बनी वजह

इटवा विधायक माता प्रसाद पांडेय ने शासन को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि जनिकौरा ग्राम पंचायत में मनरेगा और ग्राम निधि की योजनाओं के तहत कराए गए निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर धन का दुरुपयोग किया गया। इसके आधार पर शासन ने तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय जांच टीम गठित की, जिसमें संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मंडल राकेश कुमार पांडेय, जिला विकास अधिकारी बलरामपुर कमलेश कुमार सोनी और प्रभारी सहायक अभियंता डीआरडीए बलरामपुर शामिल थे।

टीम ने 2021-22 से 2024-25 तक के 36 कार्यों की स्थल व दस्तावेजी जांच की, जिनमें से 16 कार्य मनरेगा और 20 ग्राम निधि से संबंधित थे।

💰 मनरेगा में ₹15.99 लाख और ग्राम निधि में ₹11 लाख की गड़बड़ी

स्थलीय जांच में मनरेगा के 7 कार्यों में 15,99,575 रुपये तथा ग्राम निधि के 11 कार्यों में 11,00,340 रुपये की धनराशि वसूली योग्य पाई गई। इसके अलावा पाया गया कि कार्यों से संबंधित पत्रावलियां भी बिल्कुल अव्यवस्थित थीं, जिससे वित्तीय पारदर्शिता पर सवाल उठे।

⚖️ गंभीर कार्रवाई की सिफारिश

अनुसचिव अजय कुमार मिश्र ने आयुक्त ग्राम्य विकास और जिलाधिकारी को पत्र भेजकर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने और धनवसूली की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि शासन के आदेश पर जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्रावली प्रस्तुत की जा रही है।

इन निर्माण कार्यों में मिली अनियमितता: मनरेगा से संबंधित गड़बड़ियां:

मंटू के घर से जानकी के खेत तक नाली निर्माण

धोबिया तालाब की खुदाई व सफाई

मुरदहिया तालाब की खुदाई

शिवपूजन के घर से समय माता तक इंटरलॉकिंग

मुड़िला बक्शी में खड़ंजा कार्य

केतार के घर से स्कूल तक इंटरलॉकिंग

काला माता मंदिर के पास मिनी सचिवालय पर बाउंड्रीवाल व गेट निर्माण

ग्राम निधि से संबंधित गड़बड़ियां:

पंचायत भवन व शौचालय निर्माण

सीएससी निर्माण

तिरलोकी के खेत तक नाली मरम्मत

मतीन के घर तक सीसी रोड

गुलाम के घर से पुलिया तक नाली

सजरून निशा के घर से पुलिया तक सीसी रोड

जूनियर हाईस्कूल में मिट्टी पटाई

निजाम से दुखी के घर तक खड़ंजा मरम्मत

🛑 भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस जरूरी

यह मामला बताता है कि ग्राम स्तर पर भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं। ऐसे मामलों में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता बेहद जरूरी है ताकि जनकल्याण के उद्देश्य को पलीता न लगाया जा सके।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post